23 हिस्ट्रीशीटरों ने जीयनपुर थाने में लगाई हाजिरी, अपराध से तौबा कर ली शपथ।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़, जीयनपुर। प्रदेश में अपराध पर नकेल कसने की सरकार की नीति और पुलिस की सख्त कार्यशैली का असर अब साफ नजर आने लगा है। रविवार को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के 23 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने थाने पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और भविष्य में अपराध न करने की शपथ ली।
थाना प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र बहादुर सिंह के आदेश पर ये सभी हिस्ट्रीशीटर थाने में बुलाए गए थे। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार, अपराधियों की नियमित निगरानी की जा रही है, ताकि अपराध पर नियंत्रण बनाया जा सके। हालांकि, बीते कुछ समय से इन अपराधियों की थाने में उपस्थिति नहीं हो रही थी, जिसे अब फिर से सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कुल 143 हिस्ट्रीशीटरों में से 23 ने रविवार को थाने में उपस्थित होकर अपराध से दूरी बनाने का संकल्प लिया। बाकी 120 हिस्ट्रीशीटर वर्तमान में क्षेत्र से बाहर बताए जा रहे हैं। उपस्थित अपराधियों से शपथ दिलवाने के साथ-साथ पुलिस ने उनके मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण, आधार नंबर और नवीनतम फोटो लेकर उनका डोजियर भी अपडेट किया। थाना प्रभारी ने सभी से अपील की कि वे अपराध के रास्ते को छोड़कर मुख्यधारा में लौटें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस की इस पहल का उद्देश्य न केवल अपराध पर नियंत्रण पाना है, बल्कि अपराधियों को समाज में पुनर्वास का अवसर देना भी है। स्थानीय लोगों ने जीयनपुर पुलिस की इस सख्त कार्यशैली और सकारात्मक पहल का स्वागत किया है। लोगों का मानना है कि यह प्रयास अपराध मुक्त समाज की दिशा में एक सार्थक कदम है।

और नया पुराने