आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़, 4 मई 2025: जनपद आजमगढ़ पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने के अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। अप्रैल माह में पुलिस ने कुल 106 एंड्रायड मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है, बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए। यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में चल रहे अभियान के अंतर्गत की गई।
जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ में फरवरी 2024 से खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर अपने गुमशुदा मोबाइल की शिकायत दर्ज करें। इन्हीं ऑनलाइन शिकायतों के आधार पर पुलिस तकनीकी संसाधनों की मदद से मोबाइल फोन को ट्रैक कर उनके मालिकों तक पहुंचा रही है।
इस अभियान के अंतर्गत अब तक वर्ष 2024 से मार्च 2025 तक 1555 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 2 करोड़ 80 लाख रुपये) बरामद किए जा चुके हैं। वहीं, साल 2025 में अब तक कुल 436 मोबाइल (कीमत लगभग 50 लाख रुपये) मालिकों को सुपुर्द किए जा चुके हैं।
4 मई 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा अप्रैल में बरामद किए गए मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे गए।
इस प्रकार आजमगढ़ पुलिस ने पिछले 15 महीनों में कुल 1661 एंड्रायड मोबाइल फोन (कुल कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये) बरामद कर मिसाल पेश की है।
जनपद पुलिस की यह पहल डिजिटल युग में नागरिकों को राहत पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।