क्षेत्राधिकारी सगड़ी ने थाना रौनापार का किया त्रैमासिक निरीक्षण।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

प्रशासनिक व्यवस्था, लंबित मामलों की समीक्षा व कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोड़ी ने शनिवार, 4 मई 2025 को थाना रौनापार का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना, शस्त्रागार एवं लंबित विवेचनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
सीओ सगड़ी ने थाने के विभिन्न शाखाओं का गहन निरीक्षण कर थाना प्रभारी सहित उपस्थित पुलिसकर्मियों को कार्य में पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है, साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र में नियमित गश्त को प्रभावी बनाने पर भी बल दिया।
निरीक्षण के अंत में क्षेत्राधिकारी ने जनता से संवाद कर थाने की कार्यप्रणाली के संबंध में फीडबैक भी लिया और भरोसा दिलाया कि पुलिस हर परिस्थिति में आमजन के साथ खड़ी है।

और नया पुराने