संपूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम प्रशासन ने की जनसुनवाई।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

125 प्रार्थना पत्रों में से एक का भी निस्तारण नहीं

सगड़ी, आज़मगढ़। तहसील सगड़ी में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में किया गया। सुबह 10 बजे से तहसील सभागार में आयोजित इस जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 125 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि एक भी प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं सामने आईं। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग के 85, पुलिस विभाग के 30, विकास विभाग के 8 और चकबंदी विभाग के 2 प्रार्थना पत्र शामिल थे।
एडीएम राहुल विश्वकर्मा और उपजिलाधिकारी सगड़ी पंकज दीक्षित ने जनसुनवाई के दौरान लापरवाही और शिथिलता पर गहरी नाराजगी जताई। अधिकारियों ने संबंधित विभागों के कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और भविष्य में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दुबे, नायब तहसीलदार रणजीत सिंह व विवेकानंद, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र मिश्रा, अधिशासी अधिकारी अलका मौर्या, एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र शर्मा सहित अनेक विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने शिकायतों के त्वरित समाधान की मांग की और समाधान दिवस को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

और नया पुराने