दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में बढ़ाई गई धाराएं


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

सरायमीर (आजमगढ़), 2 मई। थाना सरायमीर क्षेत्र में आठ वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में फरार चल रहे आरोपी अमरजीत पाल को पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित बालिका की मां 29 अप्रैल को करीब 10 बजे मायके गई थीं। उसी दौरान घर में अकेली बच्ची के साथ आरोपी अमरजीत पाल पुत्र रामबचन पाल, निवासी दिलौरी थाना रानी की सराय ने छेड़छाड़ व आपत्तिजनक हरकतें कीं। अगले दिन जब वादिनी वापस लौटी, तो बच्ची ने आपबीती बताई। मामले में 1 मई को थाना सरायमीर में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

प्रारंभिक जांच में आरोपी पर धारा 75/352 बीएनएस एवं 9एम/10 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन पीड़िता के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच अधिकारी ने धाराएं बढ़ाते हुए धारा 65(2) बीएनएस एवं 5एम/6 पॉक्सो एक्ट शामिल कर दी हैं।

गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उ0नि0 पंकज यादव व उनकी टीम ने आरोपी को 2 मई को प्रातः 4:55 बजे संजरपुर छाऊ मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और जल्द ही आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।

और नया पुराने