आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
विधायक प्रतिनिधि व सपा नेता ने फीता काटकर किया उद्घाटन
आज़मगढ़, सगड़ी। सगड़ी तहसील क्षेत्र के मेहनाजपुर, बीएसएनएल ऑफिस, जीयनपुर के पास श्री खाटू श्याम स्क्रैप ट्रेडर्स एंड कार वॉश सेंटर का आज भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सगड़ी विधानसभा अध्यक्ष (समाजवादी पार्टी) जगदीश यादव एवं विधायक प्रतिनिधि मनोज राजभर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सेंटर की शुरुआत की।
उद्घाटन अवसर पर श्री यादव ने कहा, “क्षेत्र में इस प्रकार की सुविधा की लंबे समय से आवश्यकता थी। सेंटर खुलने से स्थानीय लोगों को स्क्रैप व्यापार और वाहन धुलाई की बेहतरीन सेवाएं एक ही स्थान पर मिल सकेंगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।”
सेंटर के संचालक दिनेश कुमार ने जानकारी दी कि उनका उद्देश्य ग्राहकों को पारदर्शी दरों (किफायती रेट) पर गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता होगी कि हर ग्राहक को भरोसेमंद सेवा मिले और ग्राहक संतुष्टि सर्वोपरि बनी रहे।”
इस अवसर पर मुन्ना वैध, राजकुमार यादव, दुर्गविजय राम समेत कई गणमान्य व्यक्ति, व्यापारी वर्ग और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उद्घाटन के उपरांत सभी आगंतुकों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय लोगों ने नए उद्यम की शुरुआत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दीं।