आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़ (सगड़ी)। सगड़ी तहसील के जीयनपुर नगर पंचायत स्थित आजाद नगर में एक निजी अस्पताल लाइफ़ नर्सिंग होम में मंगलवार रात स्मार्ट मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धमाके के साथ मीटर में लगी केबल जलने लगी, जिससे अस्पताल के पास अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते बिजली सप्लाई कटवा दी गई और आग पर काबू पा लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना रात लगभग 10 बजे की है। स्मार्ट मीटर में शॉर्ट सर्किट के बाद चिंगारी और धमाके के साथ केबल जलने लगीं। उसी समय अस्पताल में आजाद नगर की पठान टोली के कुछ लोग अपने परिजन को इलाज के लिए लेकर आए थे। उनमें से एक शख्स शन्ने खान ने साहस दिखाते हुए पहले अस्पताल के पास खड़ी बाइकों को हटाया और फिर अग्निशामक यंत्र की मदद से आग बुझाने में जुट गए।
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी गई और बिजली सप्लाई बंद करवाई गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
अस्पताल के डॉ. इस्तियाक अहमद ने बताया कि आग स्मार्ट मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी। उन्होंने शन्ने खान और अन्य युवकों का आभार जताते हुए कहा कि समय रहते उनकी बहादुरी और तत्परता से बड़ी घटना टल गई। आग बुझने के बाद बिजली विभाग ने सप्लाई फिर से बहाल की।