पशु चोरी का खुलासा: अभियुक्त पिकअप वाहन सहित गिरफ्तार, नकद रूपये व उपकरण बरामद

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। थाना कप्तानगंज पुलिस ने पशु चोरी के एक मामले का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में दिनांक 07 अप्रैल 2025 की रात ग्राम छिड़ी गोपाल निवासी प्रेमशीला देवी की थलकल भैंस अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ली गई थी। मामले में थाना कप्तानगंज पर मु.अ.सं. 86/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस विवेचना के दौरान अभियुक्त जंगली पुत्र रिखई उर्फ रिघई निवासी धवरियासाथ थाना कोपागंज जनपद मऊ का नाम प्रकाश में आया। दिनांक 30 अप्रैल 2025 को व0उ0नि0 विजय सिंह गौड़ व उनकी टीम द्वारा अभियुक्त को गोपालपुर-अहिरौला रोड से करीब 10:30 बजे रात गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से पशु चोरी में प्रयुक्त एक सफेद पिकअप (UP 54D 2162), नायलॉन की रस्सी, 10 एमएल की सिरिंज (लोहे की सुई सहित), और 3140 रुपये नकद बरामद किए गए।
पूछताछ में अभियुक्त ने चोरी की भैंस को 45 हजार रुपये में बेचने की बात कबूली है। उसके खिलाफ धारा 317(2) बीएनएस की भी बढ़ोत्तरी की गई है। अभियुक्त का चालान न्यायालय प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें उसके विरुद्ध थाना कोपागंज में पूर्व में तीन मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 विजय सिंह गौड़ सहित उनकी हमराह टीम शामिल रही।

और नया पुराने