आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़, 01 मई 2025 — थाना पवई क्षेत्र में एक नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 अप्रैल 2025 को शाम लगभग 5 बजे ग्राम शहराजा निवासी सूरज पुत्र महेन्द्र ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। इस संबंध में पीड़िता की मां द्वारा 29 अप्रैल को थाना पवई में तहरीर दी गई, जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 129/25 धारा 87 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया।
30 अप्रैल को पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। विवेचना के दौरान जब उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की गई, तो उसकी उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई। इसके आधार पर मामले में धारा 137(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
आज 1 मई को उपनिरीक्षक सुर्लभ पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ आरोपी सूरज को सुम्हाडीह बाजार से सुबह 10:45 बजे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पवई पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।