आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़, 30 अप्रैल 2025 – पवई थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।
थाना पवई पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी फैयाज अहमद निवासी ग्राम शाहमर्दानपुर ने 29 अप्रैल को तहरीर देकर शिकायत की थी कि रात्रि 28/29 अप्रैल को उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया है। उन्होंने शक जताया कि यह चोरी शनि राजभर पुत्र मिट्ठू राजभर निवासी बिलवाई, थाना अखण्डनगर, जनपद सुल्तानपुर द्वारा की गई है।
मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना पवई पर मु0अ0सं0 128/24, धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। विवेचना के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी के साथ चोरी गये मोबाइल की बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की भी बढ़ोत्तरी की गई।
उप निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा व उनकी टीम ने आज 30 अप्रैल को करीब 12:30 बजे बस्ती चकगुलरा मोड़ के पास ग्राम बागबहार रोड पर घेराबंदी कर अभियुक्त शनि राजभर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया रियलमी नारजो 50आई मोबाइल बरामद किया गया है।
पुलिस ने आरोपी का चालान न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है। पवई पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।