27 मई को मनाई जाएगी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

रैदोपुर में हुई जिला स्तरीय बैठक, पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियाँ

आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक रविवार को रैदोपुर स्थित एक सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि आगामी 27 मई को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उनकी स्मृतियों को नमन किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने की, जबकि संचालन कृष्ण मोहन ने किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को तहसीलवार जिम्मेदारियाँ सौंपी जाएंगी, जिससे आयोजन की तैयारी में कोई कमी न रह जाए।
बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने, पत्रकारों की जमीनी समस्याओं, सुरक्षा, मान्यता और सरकारी योजनाओं से जुड़ी चुनौतियों पर भी गंभीर चर्चा हुई। वक्ताओं ने ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका को अहम बताते हुए उनके हितों की रक्षा के लिए एकजुटता और सक्रियता की जरूरत पर बल दिया।
इस मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों और पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में देवेंद्र मिश्र, आसीत कुमार, सत्येंद्र सिंह, प्रभात सिंह, उदयभान गौड़, राम प्रसाद मिश्र, महेश प्रसाद मिश्र, रविंद्र मिश्र, प्रदीप कुमार वर्मा, संतोष मिश्रा, अजय राय, मधुसूदन पाण्डेय, शमशाद अहमद, संतोष उपाध्याय, अजय सिंह और रघुवंश मणि त्रिपाठी सहित कई अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे। बैठक के अंत में सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि संगठन को हर स्तर पर सशक्त बनाया जाएगा और पत्रकारों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

और नया पुराने