जीयनपुर में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़, 6 मई — सगड़ी तहसील क्षेत्र के नवोदय विद्यालय रोड स्थित "एल0 बी0 बी0 एस0 हॉस्पिटल एवं पंचकर्म सेंटर" के तत्वावधान में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन जीयनपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर किया गया। इस शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों को मुफ्त परामर्श और जांच और दवाओं की सुविधा दी गई।


बताया गया कि शिविर में एचबी, शुगर, बीपी, बीएमआई जैसी सामान्य जांचें नि:शुल्क की गई। डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम, जिनमें डॉ. अलका राय, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. एस.एन. राय, डॉ. पी.के. राय, डॉ.एन० लाल यादव ,डॉ. अजय मौर्य, डॉ. उद्देश जायसवाल, डॉ. लक्ष्मीकांत गुप्ता, और डॉ. अनुराधा आज़ाद शामिल हैं, सैकड़ों मरीजों को नि:शुल्क परामर्श और पंचकर्म पद्धति से उपचार किया गया। 


इस शिविर में मानसिक विकार, घुटनों का दर्द, कमर दर्द, जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों की खिंचाव जैसी समस्याओं का उपचार किया गया। साथ ही स्त्री रोग और बच्चों के रोगों से जुड़ी बीमारियों की भी जांच की गई। शिविर के आयोजक सुभाष जायसवाल का कहना है कि इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी लोगों तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है। शिविर का आयोजन  सुषमा आयुर्वेदिक स्कूल ऑफ़ नर्सिंग एंड फार्मासिस्ट जीयनपुर आज़मगढ़ एवं शारदा पैथोलॉजी के सौजन्य से किया गया।

और नया पुराने