कुम्हार समाज की आरक्षित जमीन पर दबंगों का कब्जा।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

 उपजिलाधिकारी सगड़ी से लगाई न्याय की गुहार।

सगड़ी (आजमगढ़): जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुखमदत्तनगर गांव में कुम्हार समाज के लिए आरक्षित मिट्टी उत्खनन की भूमि पर गांव के ही दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। इससे आक्रोशित कुम्हार समाज के लोगों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी सगड़ी को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की।
मिट्टी के बर्तन बनाकर जीवन यापन करने वाले हरिकेश प्रजापति, शुभ नारायण, फुलवा राम, हरे राम प्रजापति, धनंजय, प्रिंस प्रजापति, टिकोरी प्रजापति, रामजतन प्रजापति, सुखई राम प्रजापति, घुरहू प्रजापति और भीम सहित अन्य लोगों ने बताया कि गाटा संख्या 158, रकबा 0.0970 हेक्टेयर भूमि विशेष रूप से कुम्हार जाति के लोगों के लिए सुरक्षित की गई थी, ताकि वे वहां से मिट्टी निकालकर परंपरागत बर्तन निर्माण का कार्य कर सकें।
लेकिन ग्राम सभा के ही कुछ प्रभावशाली यादव समाज के लोगों ने इस भूमि पर कब्जा कर लिया है, जिससे कुम्हार समुदाय के लोगों की आजीविका संकट में पड़ गई है। पीड़ितों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई कि उक्त भूमि का सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटाया जाए और कुम्हार समाज को उनका हक दिलाया जाए, ताकि वे सम्मानजनक तरीके से अपनी जीविका चला सकें।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी सगड़ी ने त्वरित जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


और नया पुराने