न्यू ट्रेडर्स बासुपार खंडवारी बना हाजी हसीब प्रधान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

रजी इलेवन खेतासराय को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से दी मात, विजेता टीम को मिला ₹51,000 का नकद पुरस्कार

जीयनपुर (आजमगढ़)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के चांदपार गांव में आयोजित हाजी हसीब प्रधान मेमोरियल नाइट ग्राम सभा फूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब न्यू ट्रेडर्स बासुपार खंडवारी ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में खंडवारी की टीम ने रजी इलेवन खेतासराय को 2 विकेट से हराकर ₹51,000 की नगद राशि और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
यह टूर्नामेंट डॉक्टर शाहनवाज आजमी द्वारा अपने स्वर्गीय पिता हाजी हसीब प्रधान की स्मृति में आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न जनपदों से कुल 32 टीमों ने भाग लिया। चार दिवसीय प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला बीती रात खेला गया।
पहले सेमीफाइनल में रजी इलेवन खेतासराय ने शाहपुर मौलानी को हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में न्यू ट्रेडर्स खंडवारी ने जहरूद्दीनपुर को 34 रन से मात दी। फाइनल मुकाबले में रजी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 55 रन बनाए। जवाब में खंडवारी की टीम ने आखिरी ओवर में फुरकान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 3 गेंदों में जरूरी 9 रन बनाकर जीत दर्ज की।
मुख्य अतिथि नज्म इद्रीश उर्फ अम्मन भाई ने विजेता टीम को ₹51,000 और उपविजेता को ₹31,000 की नकद राशि भेंट की। इसके अलावा दोनों टीमों को अपनी ओर से ₹5,000-₹5,000 अतिरिक्त इनाम भी दिया गया। साथ ही सेमीफाइनल और फाइनल में हर छक्के पर बल्लेबाज को ₹1,000 का पुरस्कार प्रदान किया गया।
उन्होंने आयोजन समिति और विशेष रूप से डॉ. शाहनवाज आजमी को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट ग्रामीण युवाओं में खेल भावना, भाईचारा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

और नया पुराने