आर.आर. इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस का भव्य आयोजन।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

माताओं को किया गया सम्मानित, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

आजमगढ़: जिले के सगड़ी तहसील अंतर्गत हरैया स्थित आर.आर. इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे की पूर्व संध्या पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी माताओं के प्रति प्रेम और सम्मान प्रकट करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में अर्शिका, अनुष्का, विवान, राजवीर, आयुष, श्वेता सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और स्कूल के मैनेजर धीरज राय ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए माताओं की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि मां केवल परिवार की नहीं, बल्कि समाज की भी आधारशिला होती हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे हमेशा अपनी मां के त्याग और स्नेह के प्रति कृतज्ञ रहें।
माताओं के लिए आयोजित विशेष गतिविधियों में सभी माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य बागीश राय ने उपस्थित सभी माताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मां का प्यार, समर्पण और त्याग समाज की नींव है।
इस अवसर पर स्कूल परिवार की ओर से लोकमनी राय, नसीम, रविकांत सिंह, किरण, निरंजन, नाज़िया, प्रियंका, कनक, शारदा, नेहा, आँचल, शबाना और अरशद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने