युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में पसरा मातम


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

सगड़ी (आजमगढ़): जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की दुखद घटना सामने आई है। देवूपुर कमालपुर के निवासी अनिल कुमार पुत्र शैलेन्द्र (उम्र लगभग 25 वर्ष) ने रविवार दोपहर करीब 2 बजे अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था, क्योंकि परिजन दवा लेने बाहर गए हुए थे।
बताया जा रहा है कि अनिल कुछ ही दिन पहले विदेश से लौटा था। उसे आए हुए मात्र 10–15 दिन ही हुए थे। अचानक आत्महत्या की खबर से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में शोक और हैरानी का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
अभी आत्महत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर विभिन्न चर्चाएं हो रही हैं।

और नया पुराने