श्री गांधी पी.जी. कॉलेज मालटारी में NAAC मूल्यांकन हेतु बैठक आयोजित, समयबद्ध कार्य योजना पर जोर


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

सगड़ी, आजमगढ़। श्री गांधी पी.जी. कॉलेज, मालटारी में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या प्रो. शुचिता श्रीवास्तव ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक विकास के अंतर्गत NAAC (National Assessment and Accreditation Council) मूल्यांकन को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराना तथा समर्थ पोर्टल पर सभी आवश्यक जानकारियों को समय से पहले भरकर प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की दिशा में ठोस रणनीति बनाना रहा।
प्राचार्या प्रो. शुचिता श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि “NAAC मूल्यांकन किसी भी महाविद्यालय की गुणवत्ता का आईना होता है। यह हमारे शिक्षण, शोध, अधोसंरचना और प्रशासनिक पारदर्शिता का सूचक है। हमें समर्पण और समन्वय के साथ इस प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूरा करना है।”
उन्होंने समर्थ पोर्टल पर विभागीय डेटा की समयसीमा में पूर्ति को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनका डेटा अद्यतन, सुसंगत और सत्यापित हो।
बैठक में सभी विभागों के प्राध्यापकगण, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रगति की जानकारी दी और कार्ययोजना को सफल बनाने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर IT सेल, IQAC कोऑर्डिनेटर तथा NAAC से संबंधित समिति सदस्यों को कार्य विभाजन किया गया और आगामी सप्ताह में एक प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक से यह स्पष्ट संकेत मिला कि श्री गांधी पी.जी. कॉलेज मालटारी गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा की दिशा में गंभीर प्रयासरत है और निकट भविष्य में NAAC मूल्यांकन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

और नया पुराने