आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़, 4 मई। सिधारी थाना क्षेत्र के हैदराबाद उर्फ छतवारा गांव में दहेज हत्या के एक मामले में वांछित चल रही महिला अभियुक्ता को पुलिस ने शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, यह मामला 5 जनवरी 2025 को उस समय दर्ज हुआ था, जब वादी रामदुलारे मौर्य निवासी मुस्तफाबाद, थाना जहानागंज, ने अपनी बेटी प्रियंका मौर्य (उम्र 29 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि प्रियंका को ससुराल वालों द्वारा लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
मामले में पुलिस ने मु.अ.सं. 04/2025, धारा 80/85 बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इस केस में पहले ही एक अभियुक्त नीलमणि मौर्या को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, जड़ावती मौर्या पत्नी राजमणि मौर्या उम्र करीब 60 वर्ष, निवासी हैदराबाद उर्फ छतवारा, इस मुकदमे में वांछित चल रही थीं।
उपनिरीक्षक मु. जावेद सिद्दीकी व उनकी टीम ने शनिवार शाम करीब 7:10 बजे अभियुक्ता जड़ावती को ग्राम भदुली स्थित जिन्नाद बाबा स्थान के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा द्वारा की जा रही है, और अभियुक्ता को विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।