थाना गंभीरपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़, 4 मई — थाना गंभीरपुर क्षेत्र अंतर्गत हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 मई को ग्राम अम्बरपुर निवासी अभिषेक सरोज (उम्र 19 वर्ष) एवं अजय सरोज (उम्र 25 वर्ष) ने एक विवाद के दौरान गांव की ही महिला मीरा देवी के पुत्र राजा राजभर पर भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडों से हमला किया। आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से चाकू से प्रहार भी किया, जिससे राजा को बांह व कमर में गंभीर चोटें आईं। इस मामले में 3 मई को मीरा देवी की तहरीर पर थाना गंभीरपुर में अभियोग संख्या 119/2025 धारा 115(2)/352/109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मामले की विवेचना उपनिरीक्षक ज्ञान प्रकाश यादव कर रहे हैं। शनिवार, 4 मई को उपनिरीक्षक यादव व उनकी टीम ने नामजद अभियुक्त अजय सरोज को फैजुल्लाहपुर मोड़ स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास से सुबह करीब 9:50 बजे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। थाना पुलिस अन्य अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है।

और नया पुराने