फ़ाइनल मुकाबले में जीजीआईसी की छात्राओं ने मारी बाजी


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: अंजनी राय

लालगंज (आज़मगढ़)। तहसील स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुकाबले में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटघर लालगंज की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। अगेहता स्थित रामसूरत स्मारक इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले गए खो-खो के निर्णायक मैच में जीजीआईसी की टीम ने मेज़बान टीम को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
फ़ाइनल से पहले मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस उड़ा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

बताया गया कि इस प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज मेहनाजपुर, यदुनाथ इंटर कॉलेज बहादुरपुर, श्रीकृष्ण गीता इंटर कॉलेज लालगंज, सुंदरलाल स्मारक इंटर कॉलेज श्रीकान्तपुर, कंपोजिट विद्यालय अगेहता, एसबी इंटर कॉलेज लहुआ, गांधी इंटर कॉलेज कूबा, यूपीएस इंटर कॉलेज चिरकिहिट, रामसूरत इंटर कॉलेज अगेहता सहित लगभग दस विद्यालयों की टीमें शामिल हुईं। प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया।

कार्यक्रम का संचालन रामानंद सागर एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश शुक्ला, प्रधानाचार्य अमित शुक्ला, वरुण शुक्ला, फहीम अहमद, तरुण शुक्ला, विश्वनाथ यादव, रामसेवक यादव एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
प्रबंधक राजेश शुक्ला ने आगंतुकों का आभार जताया।

और नया पुराने