आज़मगढ़।
रिपोर्ट: अंजनी राय
लालगंज (आज़मगढ़): स्थानीय क्षेत्र में मंगलवार को देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की गई। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपने मनोरथ पूरे होने की मन्नतें मांगी।
विश्वकर्मा पूजा को व्यवसायियों, कारीगरों और श्रमिकों के बीच विशेष महत्व प्राप्त है। मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा उद्योग, निर्माण कार्य और तकनीकी विकास के प्रतीक माने जाते हैं। इस अवसर पर लोगों ने मशीनों, औजारों और कार्यालय सामग्रियों को स्वच्छ कर उनकी पूजा की।
स्थानीय मंदिरों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा का उद्देश्य केवल भगवान की आराधना तक सीमित नहीं है, बल्कि यह श्रमिकों और कारीगरों को अपने कार्य में ईमानदारी, निपुणता और सतर्कता के लिए प्रेरित भी करता है।