आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के एमएलसी और पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने शुक्रवार को अपने आवास पर सिधारी के चर्चित मासूम शाहज़ेब हत्या कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मृतक शाहज़ेब के पिता साहेब आलम को कानूनी लड़ाई में सहयोग के लिए 50 हजार रुपये का चेक सौंपा।
एमएलसी गुड्डू जमाली ने कहा कि शाहज़ेब की निर्मम हत्या समाज को झकझोर देने वाली घटना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वह हर संभव मदद करेंगे। कानूनी प्रक्रिया में आगे जो भी जरूरत होगी, वह खुद उसका पूरा खर्च उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि निर्दोष की जान लेने वालों को सजा दिलाकर ही चैन की सांस लेंगे। समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब, कमजोर और पीड़ित वर्ग के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी।
गुड्डू जमाली की इस पहल से स्थानीय लोगों ने उनकी सराहना की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग दोहराई।