आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के सिरीही मनोरथपुर दुबौली गांव में शनिवार की देर रात जमीन की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, मनोरथपुर दुबौली निवासी जितेंद्र चौहान पुत्र मुसाफिर चौहान का गांव के ही सुगन चौहान से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात करीब 10 बजे इसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद बढ़ने पर सुगन चौहान ने फावड़े से मुसाफिर चौहान पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से मुसाफिर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही रौनापार थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सुगन चौहान, इंद्रपाल चौहान, राबड़ी देवी और पार्वती देवी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष रौनापार ने बताया कि सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह घटना एक बार फिर ग्रामीण विवादों के खतरनाक रूप लेने की याद दिलाती है, जहां एक छोटी-सी मेड़ ने खून से लथपथ सन्नाटा बिछा दिया।