Breaking News

आतंकवाद व बांग्लादेश सरकार के खिलाफ फूंका गया पुतला


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: अंजनी राय

लालगंज (आजमगढ़)। बांग्लादेश में दीप दास की निर्मम हत्या और वहां हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से आक्रोश प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष जयशंकर सिंह के नेतृत्व में जिहादी आतंकवाद के विरोध में जुलूस निकाला गया।


जुलूस सिनेमा हॉल तिराहे से शुरू होकर लालगंज बाजार होते हुए तहसील परिसर पहुंचा। तहसील परिसर में पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू विरोधी गतिविधियां सामने आ रही हैं, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने दीप दास की पीट-पीटकर की गई हत्या को अमानवीय बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन में जयशंकर सिंह, अशोक प्रजापति, अजय जायसवाल, काली प्रसाद तिवारी, पंकज मिश्रा, अंशु मिश्रा, सुधीर श्रीवास्तव, श्यामा सोनकर, हरि यादव, प्रवीण मिश्रा, सोमारु यादव, कृष्णचंद्र माथुर, ओमप्रकाश शुक्ला, सतीश दुबे, अशोक राय, दिलीप मिश्रा, मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने