लालगंज/आजमगढ़। अमजद अली इंटरमीडिएट कॉलेज, मोहम्मदपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डॉ. जमाल अमजद ने की, जबकि संचालन नूरुद्दीन ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावत-ए-कलाम पाक से हुआ।
इस अवसर पर कक्षा 12 की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को जीवंत बना दिया। “हम होंगे कामयाब एक दिन” की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए लुकमान अहमद ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और निरंतर मेहनत से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। प्रबंधक डॉ. जमाल अमजद ने कहा,
“निगाहों में हो जिनके तस्वीर-ए-मंज़िल,
न राहों के पेचोख़म देखते हैं।”
उन्होंने कहा कि जिनके सामने लक्ष्य स्पष्ट होता है, उन्हें कठिनाइयां रोक नहीं सकतीं।
उप प्रबंधक अदील अमजद ने कहा कि विद्यालय के छात्र देश-विदेश में अपनी कार्यक्षमता का लोहा मनवा रहे हैं और संस्था का मान बढ़ा रहे हैं। अध्यक्ष नदीम अमजद ने कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र किशन यादव को सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फरगाम अहमद ने कहा कि शिक्षा से व्यक्ति अपनी दिशा और दशा दोनों बदल सकता है। उन्होंने कहा,
“नज़र बदलो नज़ारा बदल जाएगा,
सोच बदलो सितारा बदल जाएगा।”
डॉ. अखिलेश कुमार द्विवेदी ने छात्रों को निरंतर प्रयास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि लगातार मेहनत करने वालों के कदम एक दिन सफलता चूमती है। प्रधानाचार्य अब्दुल राजिक ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में नौशाद अहमद, आलोक कुमार श्रीवास्तव, फरहान, मोहम्मद आजम, हकीमुद्दीन, अली शब्बर, फहीम, मानिकचंद यादव, विपुल श्रीवास्तव, जफर आलम, सोहराब, तौफीक, विवेक, रामदरश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।