Breaking News

लालगंज तहसील में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, न्यायिक कार्य से रहे विरत।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: अंजनी राय

लालगंज (आजमगढ़)। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर गुरुवार को तहसील परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रह कर उपजिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया।
बार एसोसिएशन लालगंज के अध्यक्ष नगेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के लिए वाहन स्टैंड निर्माण तथा संघ भवन के सामने स्थित जर्जर भवन के मलबे को हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। उपजिलाधिकारी को इस संबंध में कई बार अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। बार-बार आश्वासन के बावजूद समाधान न होने पर जिलाधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी गई, किंतु अधिकारियों के निर्देश के बाद भी कार्यवाही न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।
इसी मुद्दे को लेकर अधिवक्ताओं ने गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में समर बहादुर सिंह, अमरनाथ यादव, धर्मेश पाठक, राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, कैलाश सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, अशोक कुमार अस्थाना, सूनिष कुमार श्रीवास्तव, रामस्वारथ, प्रसिद्ध नारायण सिंह, इंद्रभानु चौबे, देवधारी राय, देवेंद्र नाथ पांडेय, विनय चतुर्वेदी, संतोष कुमार सिंह, दयाशंकर सिंह, शिवेंद्र राय, शिवप्रकाश यादव, नीरज पांडेय, अंकुर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

और नया पुराने