सदस्य क्षेत्र पंचायत की बैठक स्थगित किया प्रदर्शन सौपा ज्ञापन।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

पिछली बैठक के कार्ययोजना के प्रस्ताव जिला से अबतक नही पास होने पर नाराजगी।

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भेजा शिकायती पत्र, जिले के अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक अजमतगढ़ पर शनिवार को सदस्य क्षेत्र पंचायत की बैठक पूर्व से निर्धारित थी जिसकी सूचना पूर्व में जिले तहसील के सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को लिखित रूप से सूचना भेज दी गयी थी पर विकास कार्य बाधित होने की वजह से समस्त सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय के सामने सदस्यों, प्रधानों ने प्रमुख के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी की और एडियो पंचायत शशिकुमार श्रीवास्तव को मांगो से समर्थित ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री एव प्रधानमंत्री को ब्लाक में विकास कार्य बाधित करने और जिले के अधिकारियों द्वारा भेद भाव करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत करने के लिए पत्र भेजा।
  इसके पूर्व समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य सभा कक्ष में जुटे और हस्ताक्षर बनाने के बाद इस महत्वपूर्ण बैठक का प्रस्ताव पारित कर बहिष्कार किये और जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की।  जिले के उच्चाधिकारियों पर विकास कार्यो में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि- पिछली बैठक में कार्ययोजना और प्रस्ताव जो दिए गए उनमे से एक भी कार्य की वित्तीय स्वीकृति नही दी गयी। जिसे लेकर बैठक का बहिष्कार किया गया है, जब तक कार्ययोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति उच्चाधिकारियो द्वारा नही की जाती और सदस्यों को  वित्तीय स्वीकृति की जानकारी नही दी जाती तबतक इस महत्वपूर्ण बैठक का बहिष्कार जारी रहेगा। महत्वपूर्ण बैठक के बहिष्कार से पूरे ब्लाक में विकास न करने का निर्णय सदस्यों के लेने से हड़कम्प की स्थिति उतपन्न हो गयी है। वही जिले के उच्चाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की गई और एडियो पंचायत को ज्ञापन सौपा गया। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख बन्दना सिंह और संचालन शिवेश सिंह ने की। अन्य में इंजीनियर रोशनलाल,एपीओ शशिभूषण,एडियो आईएसवी मनोज कुमार,कासफा, रिजवान अहमद, ओमप्रकाश यादव, हरिकेश विश्वकर्मा, रामसरीख यादव, राजेश यादव, बिधिनन्द यादव, बिंदु देवी, गुलाब सिंह, जितेंद्र तिवारी, अभिषेख कुमार सिंह, दलसिंगार यादव, रामानन्द यादव, दीपक यादव, सरफराज खान आदि रहे।

रिपोर्ट- वीर सिंह

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                               
                 समाचार इंडिया लाइव
                      ब्यूरो आज़मगढ़

और नया पुराने