जीयनपुर नगर पंचायत को कैसे बनाया जाए आदर्श नगर पंचायत।


लेख।

लेख- नगर पंचायत के मुखिया अर्थात चेयरमैन पद का चुनाव लड़ने वाले हर प्रत्याशी की ऑखों में यह सपना होना चाहिए कि- वह अपने नगर पंचायत को कैसे उतर प्रदेश की आदर्श, सर्वश्रेष्ठ ,सर्वोत्तम  और सबसे बेहतरीन नगर पंचायत बनाए। आदर्श नगर पंचायत का तमगा प्राप्त करने के लिए कुछ बुनियादी, आवश्यक और आधारभूत संरचनाओं और संस्थाओं का होना आवश्यक है। 
1--बुनियादी, आवश्यक और आधारभूत संरचनाओं में सर्वप्रथम नगर पंचायत में एक शानदार संग्रहालय होना चाहिए। इस संग्रहालय में माटी के शहीदों की कहानी और किरदार को सुसज्जित किया जाना चाहिए। इस संग्रहालय में माटी के शहीदों के साथ-साथ माटी की साहित्यिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक, सृजनात्मक विभूतियों  और क्षेत्र के विकास के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले समस्त विभूतियों के किरदार को भी जीवंत किया जाना चाहिए। अपने पुरखों और पूर्वजों के शानदार इतिहास , व्यक्तित्व और कृतित्व से मार्गदर्शित और अनुप्राणित होने वाली पीढी का ही भविष्य सर्वदा सुनहरा रहता हैं। 
2-- जिस समाज में स्वस्थ साहित्यिक और सांस्कृतिक हलचलें नहीं होती हैं वह समाज आवारा और बदचलन हो जाता हैं। साहित्यिक और सांस्कृतिक हलचलों के लिए हर नगर पंचायत में एक शानदार आधुनिक रंगशाला ( ऑडिटोरियम) अवश्य होना चाहिए।  इससे नवोदित साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का उचित प्लेटफॉर्म मिलेगा तथा निरन्तर साहित्यिक और सांस्कृतिक हलचलों से समाज को सांस्कृतिक प्रदूषण और अपसंस्कृति से बचाया जा सकता हैं।
3-- गरीब विद्यार्थियों तथा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को ध्यान में रखकर नगर पंचायत में सूचना प्रौद्योगिकी के औजारों से परिपूर्ण लगभग बारह घंटे तक खुला रहने वाला पुस्तकालय और वाचनालय अनिवार्य रूप से होना चाहिए। इससे युवा पीढ़ी और सम्पूर्ण समाज का चरित्र अकादमिक ( एकेडमिक) बनाने में सहायता मिलेगी। 
4- नगरों में घना बसाव पाया जाता हैं इसलिए नगर पंचायत के लगभग सभी वार्डो में कम्युनिटी हाल बनाया जाना चाहिए। जिससे लोगों को शादी ब्याह और अन्य उत्सवों और समारोहों को बेहतर तरीके सम्पन्न करने में सहूलियत हो सके। 
5-- नगर पंचायत के उपयुक्त स्थान तलाश कर फल मंडी, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी और मीट-मांस मछली मंडी का प्रबंधन होना चाहिए। 
6-- जीयनपुर हर मौसम की सब्जियों की मंडी के रूप में विख्यात रहा है। यहाँ उच्च तकनीकी पर आधारित प्रशीतन गृह ( हाई टेक्नोलॉजी की फ्रीजिंग मशीनों) के लगने से आस-पास के सब्जी उत्पादक किसानो को सहूलियत मिलेगी। 
7-- नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले समस्त तालाबों पोखरों और अन्य जलस्रोतों का उचित प्रबन्धन और सुन्दरीकरण होना चाहिए। 
8-- नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले समस्त धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का उचित प्रबन्धन और सुन्दरीकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जाना चाहिए। 
9- नगर पंचायत के हर वार्ड में जल निकासी की उत्तम, मजबूत और सुदृढ व्यवस्था होनी चाहिए। बरसात के महीनों में अधिकांश गली मुहल्ले हचडे कचडे से भर जाते हैं। 
10-- खेल-कूद , दौड प्रयास के लिए नगर पंचायत में मिनी स्टेडियम होना चाहिए। सेना भर्ती, पुलिस भर्ती और पैरा मिलिट्री फोर्स में भर्ती के लिए आवश्यक अभ्यास में स्टेडियम से सहायता मिल सकती हैं।
12-- जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड  इत्यादि सेवाओं में शोषण से बचाने के लिए नगर पंचायत में मोबाइल सेवा चलाई जा सकती हैं।

लेखक -गौरव सिंह राठौर


और नया पुराने