होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर गुलाल।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन नेहाल मेंहदी द्वारा किया गया। इस दौरान लोगों ने हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। जिसमें दर्जनों मुस्लिम भाइयों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
जानकारी के अनुसार जीयनपुर कस्बा के आज़ाद नगर में गुरुवार की शाम पांच बजे नेहाल मेंहदी के आवास पर होली मिलन समारोह में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दी। साथ ही गुझिया और मिष्ठानों का लुफ्त उठाया। शिवदान चौरसिया ने फगुआ,चैता गीत प्रस्तुत किया। जीयनपुर में दूसरी बार किसी मुस्लिम भाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया यह होली मिलन समारोह लोगों में एकता,भाईचारे का संदेश देगा ऐसा आयोजन बार-बार होना चाहिए। वही हिंदू भाइयों से भी ईद मिलन समारोह आयोजन करने की सलाह दी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष चौरसिया ने बताया जीयनपुर में हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे के साथ होली, दीपावली, ईद, बकरीद का त्योहार मनाते हैं। ईद पर ईद मिलन का समारोह किया जाएगा। होली मिलन समारोह में दर्जनों की संख्या में मुसलमानों ने हिस्सा लिया वही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाएं वह फगुआ गीतों का आनंद लिया।
ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ हर त्यौहार मनाते हैं। लोग एक दूसरे के सुख दुख में शरीक होते हैं। इस मौके पर भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा पिंटू,आनंद प्रकाश तिवारी, ज्ञानेंद्र मिश्र, शिवदान चौरसिया, पुरुषोत्तम यादव, पप्पू पाठक, दीपक गुप्ता, मनीष चौरसिया, आलोक चौरसिया, विनय चौरसिया आदि लोग मौजूद रहें।

और नया पुराने