सगड़ी (आजमगढ़)। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भाजपा द्वारा आयोजित किए जा रहे विशेष अभियान की तैयारियों को लेकर सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में बैठक आयोजित की गई। जीयनपुर स्थित पूर्व विधायक वंदना सिंह के आवास पर हुई इस बैठक में सगड़ी प्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को सभी बूथों पर सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद 17 नवंबर को सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी, जो रौनापार से शुरू होकर रोहुआर तक जाएगी। पदयात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक और संगठनात्मक कार्यक्रम भी होंगे।
देवेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सदैव महापुरुषों का सम्मान करती है। सरदार पटेल ने देश की रियासतों को एक सूत्र में बांधकर अखंड भारत की नींव रखी थी। उनके योगदान को स्मरण कर कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय एकता और सेवा की भावना को मजबूत करना ही अभियान का उद्देश्य है।
बैठक में संतोष सिंह टीपू, दिवाकर सिंह, रवि राय, राज बहादुर सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रेमभूषण सिंह, वीरेंद्र पटेल, नागेंद्र पटेल, चंद्रशेखर सिंह, अजय कुमार, पारितोष जायसवाल, रामाश्रय राय, राम विजय सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।