हरैया ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज आएगा फैसला, दोनों पक्षों में बढ़ी बेचैनी

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। हरैया ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। कोर्ट इस मामले में आज, 30 अक्टूबर 2025 को फैसला सुनाएगा।

यह मामला पिछले छह महीनों से हरैया की सियासत का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। कोर्ट के आदेश पर 4 अक्टूबर को मतदान हुआ था, लेकिन नतीजों को सीलबंद कर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुरक्षित रखा गया। अब आज वह सीलबंद लिफाफा खुलेगा और तय होगा कि हरैया की सत्ता पर किसका कब्जा रहेगा।

फैसले से पहले पूरे क्षेत्र का सियासी माहौल गरम है। प्रमुख पक्ष और विपक्ष — दोनों खेमों में बेचैनी साफ झलक रही है। विपक्ष का दावा है कि प्रमुख संदीप पटेल अब अल्पमत में हैं और उनका जाना तय है। वहीं प्रमुख पक्ष का कहना है कि अदालत का फैसला उनके पक्ष में आएगा और “हरैया में वर्चस्व बरकरार रहेगा।”

प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह का कहना है कि उन्होंने प्रमुख की कुर्सी बचाने के लिए पूरा प्रयास किया है और उन्हें भरोसा है कि न्यायालय का निर्णय न्यायपूर्ण और उनके पक्ष में होगा।

अब सबकी निगाहें आज के फैसले पर हैं — क्या संदीप पटेल की कुर्सी बच पाएगी या विपक्ष जश्न मनाएगा? कुछ ही घंटों में तय होगा कि हरैया की राजनीति की अगली दिशा किस ओर मुड़ेगी।


और नया पुराने