Breaking News

लालगंज तहसील में अधिवक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: अंजनी राय

लालगंज (आजमगढ़)। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में बुधवार को बड़ी गरिमा के साथ मनाया। कार्यक्रम बार एसोसिएशन अध्यक्ष नगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संघ भवन में आयोजित हुआ।


अधिवक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके जीवन, सिद्धांतों और आदर्शों पर विस्तार से विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. प्रसाद का सरल जीवन, सत्यनिष्ठा और कर्तव्य समर्पण आज भी अधिवक्ता समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह ने किया।
कार्यक्रम में धर्मेश पाठक, अमरनाथ यादव, प्रसिद्ध नारायण सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, अशोक कुमार अस्थाना, हरी यादव, हरिनारायण सिंह, इंद्रभानु चौबे, विनय शंकर राय, राम स्वारथ, देवेंद्र नाथ पांडेय, देवधारी राय सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

और नया पुराने